Sahir Ludhyanvi one of the best poet and movie song lyrics writter born in india ( 8 march 1921-25 october 1980 ) Sahir Ludhianvi collection of top 20 best shayari

माना कि इस जमीं को गुलज़ार न कर सके
कुछ खार कम तो कर गए गुज़रे जिधर से हम
sahir ludhianvi

पास जायें तो होस खो बैठें
दूर रहिये तो जॉ पे बनती है
sahir ludhianvi

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से
sahir ludhianvi

हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
sahir ludhianvi

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया
sahir ludhianvi

तंग आ चुके हैं कसमकस -ए -ज़िन्दगी से हम
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे -दिली से हम
sahir ludhivanvi

तुम मेरे लिये इल्जाम न ढूंढो
चाहा था तुम्हे यही इल्जाम बहुत है
sahir ludhianvi

जब भी जी चाहे नई दुनियां बसा लेते हैं लोग
एक चहरे पर कई चहरे लगा लेते हैं लोग
sahir ludhianvi

उम्र भर रेंगते रहने से तो बेहतर है
एक लम्हा जो तेरी रूह में वसुअत भर दे
sahir ludhianvi

मेरे हाथ महकते रहे तमाम दिन
जब ख्वाब में तेरे बाल सवारे मैंने
sahir ludhinavi
Sahir Ludhianvi best urdu shayari

तेरे मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ
sahir ludhianvi

अपनी तबाहियों का मुझे कोई गम नहीं
तुम ने किसी के साथ महोब्बत निभा तो दी
sahir ludhianvi

यह माना किसी काबिल नहीं हूँ इन निगाहों में
बुरा क्या है अगर इस दिल की वीरानी मुझे दे दो
sahir ludhianvi
Sahir Ludhianvi best 2 line shayari

मेरे ख्वाबो के झरोखों को सजाने वाली
तेरे ख्वाबों में कहीं मेरा गुजर है कि नहीं
sahir ludhianvi

हज़ार बर्फ़ गिरे लाख आँधियाँ उठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
sahir ludhianvi

कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर एक बात पे रोना आया
sahir ludhianvi

याद मिटती न मंजर कोई मिट सकता है
दूर जाकर भी तुम अपने को यहीं पाओगी
sahir ludhianvi

अपनी तबाहियों का मुझे कोई गम नहीं
तुमने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी
sahir ludhianvi
Best instagram whats app shayari status

मै ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया
sahir ludhianvi

कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया
sahir ludhianvi